संदीप नंगल हत्याकांड मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली : परिजनों ने दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:19 PM (IST)

नकोदर (पाली): सन्दीप नंगल अम्बी के अज्ञात कातिलों को पकड़ना पुलिस के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। चाहे आज नकोदर पुलिस ने मृतक सन्दीप का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सभी दस्तावेज मुकम्मल कर लिए थे और उम्मीद जताई जा रही थी कि मृतक सन्दीप के पारिवारिक सदस्यों के विदेश से आने उपरांत कल पोस्टमार्टम करवा संस्कार हो जाएगा। परन्तु देर रात मृतक सन्दीप के पारिवारिक सदस्यों जिनमें पिता श्रवण सिंह और भाई अंग्रेज सिंह ने एक वीडियो पोस्ट डाल कर ऐलान किया है कि जितनी देर मृतक सन्दीप के कातिलों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती उतनी देर न तो सन्दीप का पोस्टमार्टम और न ही उसका संस्कार किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि न ही कोई ताकत यह करवा सकती है। परिवारिक सदस्यों ने मृतक सन्दीप को चाहने वाले दोस्तों मित्रों, कबड्डी प्रेमियों और कबड्डी खिलाड़ियों से अपील की कि सभी सन्दीप को इन्साफ दिलाने के लिए 16 मार्च को सुबह 9 बजे सिविल अस्पताल नकोदर पहुंचे। इस मौके पारिवारिक सदस्यों के अलावा कबड्डी के नामवर खिलाड़ी, दोस्त मित्र और गांव निवासी उपस्थित थे। 

जिक्रयोग्य है कि थाना सदर अधीन आते गांव मल्लियां खुर्द में टूर्नामैंट दौरान नामवर कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप नंगल को गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। थाना शाहकोट के गांव नंगल अम्बी का रहने वाला सन्दीप नंगल अम्बी (38) पुत्र सरवन सिंह कबड्डी का चमकता सितारा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी था। गांव में टूर्नामैंट चल रहा था कि इस दौरान 4-5 अनजान व्यक्ति गाड़ी में आए और कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप नंगल अम्बी पर अंधाधुन्ध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में नकोदर के एक प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परन्तु बड़ा सवाल यह है कि वारदात को 24 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान नहीं कर सकी है। 

थाना प्रमुख इंस्पैक्टर परमिन्दर सिंह ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप नंगल अम्बी कत्ल मामले में मृतक के भाई अंग्रेज सिंह के बयानों पर 5 अनजान हमलावरों खिलाफ थाना सदर नकोदर में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। परमिंद्र सिंह ने बताया पुलिस को घटना स्थल से गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। पुलिस कार की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर रही है। इसके अलावा और सुराग ढूंढने के लिए पुलिस सन्दीप नंगल अम्बी का मोबाइल फोन की जांच करवा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News