पूर्व फौजी ने स्कूल बस पर किया हमला, पलभर के लिए थम सी गई मासूमों की सांसे

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 10:21 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): लिटल फ्लावर कॉन्वैंट स्कूल अवांखा की एक बस पर पूर्व सैनिक ने ड्राईवर के साथ रंजिश के चलते अपने साथियों सहित हमला कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बस में बैठे करीब 20 मासमों की सांसे पलभर के लिए थम सी गई। घटना के बाद बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा गया। PunjabKesari बस चालक निर्मल सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह आज जब फरीदपुर गांव में बच्चे उतारकर गांव टांडा की ओर बच्चे  छोडऩे जा रहा था तो रास्ते में धुस्सी के समीप पूर्व सैनिक सोनू पुत्र करनैल सिंह निवासी नरंगपुर धुस्सी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर अपने साथियों के साथ खड़ा था जिसके पास तेजधार हथियार थे। उसने बस को रोककर सरिया मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बस में 20 के करीब बच्चे सवार थे जिन्हें उसने बहुत ही मुश्किल से बस से उतारकर बचाया और घर-घर पहुंचाया। जब बच्चे सहमे हुए अपने घर पहुंचे तो उनके अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे।  दोरांगला पुलिस के ए.एस.आई. भूपिन्द्रजीत सिंह, ए.एस.पी. लेख राज व एच.सी. मनजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और बस को अपने कब्जे में ले लिया। बच्चों के अभिभावकों व बस चालक ने पूर्व सैनिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News