पूर्व CM चन्नी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब इस मामले में Vigilance पड़ी पीछे

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 10:17 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व सी.एम. चरणजीत चन्नी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है। चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच अभी पूरी हुई भी नहीं थी कि अब फिर विजिलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 

इस बार मामला गोवा में करोड़ों की सरकारी जमीन को कम कीमत पर लीज पर देने  का है, जिसको लेकर विजिलेंस चन्नी के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। विजिलेंस द्वारा उक्त मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है। 

बता दें कि  गोवा की राजधानी पणजी के पास पंजाब सरकार की एक समुद्री बीच पर 8 एकड़ जमीन है। पूर्व चन्नी सरकार ने इस जमीन को एक पांच सितारा होटल की चेन को लीज पर दे दिया था, लेकिन मान सरकार का आरोप है कि करोड़ों की इस जमीन को कौड़ियों के भाव पर लीज पर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News