Punjab: एक्साइज विभाग के कर्मी और शराब के ठेकेदारों को धमकी, Viral Video से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के एक्साइज विभाग और शराब के ठेकेदारों को धमकी मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, जो पाक की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है, ने पंजाब के एक्साइज विभाग और शराब ठेकेदारों को धमकी दी है। रिंदा ने कहा है कि “ये लोग अपना बचाव कर लें, किसी को भी बारूद से उड़ाया जा सकता है, बारूद का डिब्बा  कहीं भी हो सकता है” इस धमकी से जुड़ा एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त रिकार्डिंग वायरल होने के बाद से एक्साइज विभाग और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।

करीब 4 मिनट 35 सेकंड की इस रिकॉर्डिंग में रिंदा पंजाब में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं और शराब ठेकों पर हमलों का जिक्र करते हुए कहता है कि “पहले भी चेतावनी दी थी, अब अगली कार्रवाई और बड़ी होगी।” सुरक्षा एजेंसियों और एक्साइज विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस ऑडियो की जांच में जुटी हैं, जबकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

रिंदा पहले भी पंजाब में गैंगस्टरों और आतंकी नेटवर्क के जरिए हिंसा फैलाने की कोशिश करता रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी धमकी को गंभीरता से लेते हुए राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी है और शराब ठेकों व एक्साइज दफ्तरों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्योंकि पंजाब के ठेकेदारों, ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारियों को टारगेट की धमकी दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News