एक्साइज विभाग ने शराब तस्करी का किया पर्दाफाश, 700 पेटियों सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 11:09 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): पटियाला पुलिस और एक्साइज विभाग के ज्वाइंट ऑप्रेशन में शराब तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए शराब की 700 पेटियों सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में धर्मवीर, निवासी सैक्टर 25-डी चंडीगढ़ और चूना राम निवासी गांव सराऊ की डानी भीमडा शामिल हैं। दोनों के खिलाफ थाना अनाज मंडी में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
एस.एस.पी. ने बताया कि एस.पी.डी. हरबीर सिंह अटवाल, एस.पी. सिटी वजीर सिंह खैहरा, डी.एस.पी. सिटी-2 जसविन्द्र सिंह टिवाना, आबकारी अफसर इन्फोर्समैंट पंजाब सरूपइन्द्र सिंह संधू, थाना अनाज मंडी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह, फागनमाजरा चौकी के इंचार्ज एस.आई. लवदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने घुम्मण नगर में नाकाबंदी की हुई थी, जहां आबकारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ढींडसा और इंस्पैक्टर सतपाल सिंह ने सूचना दी कि उक्त व्यक्ति चंडीगढ़ से शराब लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं और आज भी एक ट्रक जिस पर जाली नंबर लगा है, पर चंडीगढ़ की अलग-अलग मार्का शराब लाई जा रही है।
पुलिस ने तुरंत दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके उनको नाकाबंदी पर गिरफ्तार कर लिया और ट्रक में से 700 पेटी शराब बरामद की। इसमें 273 पेटियां रायन जनरल फॉर सेल इन चंडीगढ़, 312 पेटियां शराब मार्का डिस्काऊंट फॉर सेल इन चंडीगढ़, 115 पेटियां शराब मार्का ब्ल्यू स्ट्रोक फॉर सेल इन चंडीगढ़ शामिल थी। नरेश दुबे ज्वाइंट कमिश्नर एक्साइज विभाग ने बताया कि पंजाब में बाहर के राज्य से तस्करी करके लाई शराब या फिर पंजाब के रास्ते से दूसरे राज्यों में तस्करी करके लाई जा रही शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एस.पी. सिटी वजीर सिंह खैहरा, डी.एस.पी. जसविन्द्र सिंह टिवाना, एस.एच.ओ. अनाज मंडी अमनदीप सिंह और एस.आई. लवदीप सिंह भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here