आबकारी विभाग का विशेष अभियान, छापेमारी दौरान भारी मात्रा में लाहन व अन्य सामान जब्त
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 02:48 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): आबकारी एवं कर विभाग गुरदासपुर ने आज ब्यास दरिया के किनारे अवैध शराब पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से करीब 95 हजार लीटर लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने गोपनीय सूचना के आधार पर ब्यास नदी के किनारे स्थित गांव मौजपुर और बुड्ढा बाला तड़कसर के साथ छापेमारी की।
इस बीच टीमों को पहले तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि पूरे इलाके में जंगली बूटियां होने के कारण कुछ भी पता नहीं चला। बाद में उन्होंने झाड़ियों में गड्ढे खोदकर उनमें छिपा कर रखी लाहन बरामद की है। जो लहन बरामद हुआ वह करीब 95 हजार लीटर थी। पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में लाहन बरामद की है। आपको बता दें कि यह इलाका शराब आदि के अवैध निर्माण के लिए पहले से ही बदनाम है।
इस छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब तस्कर होशियारपुर जिले की ओर भागने में सफल हो गए। ब्यास दरिया का दूसरा किनारा जिला होशियारपुर की सीमा में आता है, जिससे एक भी आरोपित नहीं पकड़ा गया। विभाग ने भारी मात्रा में ड्रम व अन्य बर्तन जब्त किए हैं। इस संबंध में आबकारी एवं कर विभाग के सहायक आयुक्त गुरदासपुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here