विजीलैंस ब्यूरो के खिलाफ पंजाब का पूरा एक्साइज विभाग आज से हड़ताल पर
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 10:29 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार के एक्साइज व टेक्सेशन विभाग में बड़ी हलचल मची हुई है। विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारी यूनियनों ने विजिलेंस ब्यूरो द्वारा हाल ही में दर्ज की गई दो एफ.आई.आर. के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गैर-कानूनी तौर पर टैक्स क्लैक्शन से संबंधित कामकाज को प्रभावित किया जा रहा है और दहशत का माहौल बना दिया गया है। ऐसे माहौल में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी काम नहीं करना चाह रहा इसलिए 7 नवम्बर को कलम छोड़ हड़ताल करते हुए टैक्स जांच से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा और न ही सड़कों पर टैक्स संबंधी वाहनों की चैकिंग की जाएगी। यदि 8 नवम्बर तक उनकी मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान न दिया गया तो पूरा विभाग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा। राजस्व को होने वाले नुक्सान की जिम्मेदारी विजिलेंस ब्यूरो व सरकार की होगी।
विभाग की सीनियर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान भूपिंदर भाटिया, ई.टी.ओ. एसोसिएशन के प्रधान बलदीप करन सिंह, ई.टी.ओ. एसोसिएशन के उप प्रधान भावना हांडा, इंस्पैक्टर एसोसिएशन प्रधान कुलविंदर सिंह राय व मिनिस्टीरियल स्टाफ प्रधान खुशकरन जीत सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने एक बैठक कर हड़ताल संबंधी फैसला लिया है। संगठनों का कहना है कि राज्य में टैक्स कलैक्शन का काम बहुत ही बढ़िया तरीके से किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि राज्य में जी.एस.टी. कलैक्शन पिछले वर्षों के मुकाबले कहीं ज्यादा वसूल हो पाया है, लेकिन इस सबके बावजूद बेवजह व गैर-कानूनी तरीके से विजिलेंस ब्यूरो टैक्स अधिकारियों पर दहशतजदा करने वाला दबाव बना रही है।
विजिलेंस ब्यूरो कर रही अपनी शक्तियों का दुरुपयोग
संगठनों का कहना है कि 4 नवम्बर को विजिलेंस द्वारा मोहाली में एक एफ.आई.आर. दर्ज कर 4 ट्रकों को पकड़ा गया है और इसमें टैक्स अधिकारियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि यह सब कुछ असल में जी.एस.टी. वसूली को ऊंचाई तक पहुंचाने वाले मेहनतकश स्टाफ को बदनाम करने व उनका हौसला कम करने की कार्रवाई है।
संगठनों ने दावा किया कि यह एफ.आई.आर. व इससे पहले बठिंडा में ऐसी ही दर्ज की गई एफ.आई.आर. असल में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग है क्योंकि टैक्स चोरी से संबंधित मामले में किसी व्हीकल के दस्तावेजों व टैक्स दस्तावेजों की जांच करने का अधिकार सिर्फ एक जी.एस.टी. अधिकारी को है, न कि विजिलेंस ब्यूरो को।
संगठनों का आरोप है कि टैक्स चोरी रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे पंजाब के टैक्स अधिकारियों द्वारा की जा रही सख्ती को कम करवाने के लिए यह बड़े टैक्स चोरों द्वारा विजिलेंस के साथ मिलीभगत करके एक्साइज विभाग के अधिकारियों का हौसला तोड़ने की कार्रवाई है, जिस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। संगठनों ने मांग की है कि एस.ए.एस. नगर और बठिंडा में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गईं उक्त दोनों एफ.आई.आर. को रद्द किया जाए और इन दोनों एफ.आई.आर. को दर्ज करने वाले विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here