कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक्साइज इंस्पैक्टर ने चढ़ाई कार, 1 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 09:53 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र, जोसन): शहर के थापर कालेज चौक पर एक एक्साइज इंस्पैक्टर ने अपनी तेज रफ्तार कार 3 कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर चढ़ा दी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 6 घायल हो गए। कार इतनी तेज थी कि उसने एक वरना, स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हादस होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पुलिस पार्टी पहुंच गई। इससे पहले लोगों ने घायलों को सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में पहुंचा दिया था। इस हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान इन्द्रजीत सिंह (65) निवासी गांव उलटपुर ब्लाक भुनरहेड़ी के तौर पर हुई। हादसे में थापर कालेज का विद्यार्थी गगन, डी.ए.वी. स्कू ल का विद्यार्थी परमवीर और मोटरसाइकिल पर जा रहे राहुल, उसकी पत्नी रेनू, पुत्र दीपू और 7 वर्षीय लड़की घायल हुए हैं। पुलिस ने एक्साइज इंस्पैक्टर के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News