भारत के कड़े रुख के बाद अटारी वाघा बॉर्डर पर यात्रियों का पलायन शुरू, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:00 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से निर्दोष सैलानियों की हत्या किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार की तरफ से आदेश अनुसार अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने पैसेंजर टर्मिनल को बंद कर दिया है। वहीं दोनों तरफ के यात्रियों का पलायन शुरू हो गया है, जो पाकिस्तानी यात्री भारत में आए हुए थे, उन्होंने वापस जाना शुरू कर दिया है और जो भारतीय यात्री पाकिस्तान गए हुए थे, वे भी लगातार वापस आ रहे हैं।
दूसरी तरफ जॉइंट चेक पोस्ट अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली परेड का शाम 4:00 बजे तक संशय जारी रहा लेकिन बाद में बीएसएफ की तरफ से यात्रियों को परेड स्थल की तरफ जाने की आज्ञा दे दी गई। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जब पुलवामा हमला हुआ था तो उस समय न सिर्फ अटारी बॉर्डर की परेड को बंद कर दिया गया था बल्कि अमृतसर में बॉर्डर के नजदीक का 10 किलोमीटर का इलाका भी सेवा की तरफ से खाली कर लिया गया था हालांकि मौजूदा समय में अभी इस प्रकार के कोई आदेश केंद्र सरकार की तरफ से जारी नहीं हुए हैं।