''दोनों को हम मारेंगे...", एक सोशल मीडिया Post से मचा तहलका, जानें अब किसे मिली धमकी?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:17 PM (IST)

जालंधरः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बाद लगातार पंजाब में हो रहे ग्रेनेड हमलों के मामलों में चर्चा बटोर रहे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ने पर बड़ा खुलासा हुआ है। 

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फेसबुक पर एक तथाकथित पोस्ट डालकर बवाल मचा दिया है। लॉरैंस गैंग द्वारा डाली गई पोस्ट का जरिया फेसबुक  पर बने पेज "जय श्री राम" है। हालांकि इस पोस्ट को लेकर पंजाब केसरी पुष्टि नहीं करता। पोस्ट में बिश्नोई ग्रुप ने लिखा है कि जीशान अख्तर की कभी हमारे ग्रुप से कोई बात नहीं हुई। जीशान और उसका ग्रुप लोगों को फोन करके हमारे ग्रुप का नाम लेकर पैसे मांग रहा है। जीशान और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी देश विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं, जिसके चलते अब हम इन्हें मारेंगे।

पोस्ट में आगे लिखा है कि शहजाद भट्टी अपनी वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है, जिसमें वह कई मीडिया वालों को बोल रहा है कि हम बिश्नोई के साथ हैं लेकिन यह सच नहीं है। इसके साथ आशु और भानु राणा के साथ भी हमारा कोई लिंक नहीं है। हम सबका हाल एक जैसा करेंगे। उधर, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और जीशान को लेकर पुलिस दावा कर चुकी है कि इन्होंने ही भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हमला करवाया है और इसमें लॉरेंस ग्रुप भी जुड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News