पंजाब भाजपा में बदलाव की अटकलों के बीच बढ़ी गुटबंदी

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़(हरिश्चंद्र): भारतीय जनता पार्टी की पंजाब कार्यकारिणी में बदलाव के लिए प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को पंजाब के प्रमुख नेताओं की बैठक बुला ली है। बैठक में प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नरेंद्र रैना, प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीनिवास मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि इस बैठक के लिए प्रदेश के बाकी 3 महासचिवों को बुलाया ही नहीं गया और एकमात्र जीवन गुप्ता को ही बतौर महासचिव बैठक में बुलाया गया। खुद जीवन गुप्ता ने बैठक में जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी के विभिन्न मामलों पर चर्चा के लिए दुष्यंत गौतम द्वारा बुलाई गई बैठक के सिलसिले में वह दिल्ली जा रहे हैं।

प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा, दयाल सोढी और राजेश बाघा ने ‘पंजाब केसरी’ से बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्हें दिल्ली में होने वाली ऐसी किसी बैठक की जानकारी नहीं है। इनमें से एक महासचिव की टिप्पणी थी ‘जीवन गुप्ता प्रधान जी के नजदीकी होने के कारण दिल्ली गए होंगे, बैठक में बाकी 4 नेता ही रहेंगे। यह नहीं हो सकता कि बाकी 3 महासचिवों को ऐसे अहम मौके पर इस तरह से नजरअंदाज किया जाए।’ दुष्यंत गौतम ने बताया कि बैठक में पंजाब टीम में होने वाले बदलाव पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हालांकि प्रधान पद के लिए किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने पंजाब केसरी से बातचीत में बताया कि मौजूदा पदाधिकारियों में से कुछ को पदोन्नत किया जा सकता है जबकि कुछ नए चेहरे भी इसमें शामिल होंगे। पंजाब में पार्टी प्रधान बदलने के सवाल पर उन्होंने इतना ही कहा कि प्रधान संगठन के दायरे में ही होता है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो पंजाब में भाजपा अपने 10-12 जिला प्रधान भी बदलने के मूड में है। यह भी पता चला है कि यदि बैठक किसी सिरे चढ़ी तो दुष्यंत गौतम पंजाब के इन नेताओं को साथ लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा या संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के साथ अगले दौर की बैठक कर सकते हैं।

मंडाविया के आने के बाद मोदी का दौरा तय होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितम्बर में ही एक बार फिर पंजाब आ सकते हैं। उनका बठिंडा में बने एम्स अस्पताल का उद्घाटन करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सितम्बर के दूसरे हफ्ते में बठिंडा का दौरा कर एम्स में हुए कार्य का जायजा लेंगे। उनके दौरे के बाद ही प्रधानमंत्री का उद्घाटन का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News