CBI अधिकारी बन घर में घुसे व्यक्तियों ने कर दिया कांड, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 11:10 AM (IST)
 
            
            लुधियाना (राज): लुधियाना से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सी.बी.आई. अधिकारी बनकर चार लोग बड़ेवाल इलाके के एक घर में घुस गए। यहां उन्होंने घर के मालिक हरीश कुमार को बंधक बना लिया। आरोपियों ने घर की तलाशी ली और 40 हजार कैश व तीन मोबाइल छीन कर कार में बैठ कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हरीश कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
 


 
                     
                            