पंजाब पुलिस की नकली इंस्पैक्टर गिरफ्तार,  BMW कार बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:56 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में पंजाब पुलिस की एक नकली महिला इंस्पैक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रणजीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बी.एम.डब्ल्यू. कार रिकवर की है। थाना सिविल लाइन की पुलिस ने उक्त महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रैंड होटल के सामने एक बी.एम.डब्ल्यू. कार व स्विफ्ट डिजायर में भिड़ंत हुई है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बी.एम.डब्ल्यू. में सवार एक महिला बाहर निकली और खुद को एस.एस.पी. देहाती के साथ रीडर के पद पर इंस्पैक्टर रमनदीप कौर रंधावा बताने लगी, जिसे देखकर वह पुलिस अधिकारी नहीं लग रही थी तुरंत उसकी पहचान के लिए एस.एस.पी. देहाती के रीडर व ओ.ए.एस.आई. ब्रांच के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस नाम की कोई भी महिला अधिकारी यहां तैनात नहीं है, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह खुलासा थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पैक्टर जसवीर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि मामले की गहणता के साथ पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News