फर्जी ट्रैवल एजेंसियों का पर्दाफाश, 536 पासपोर्टों के साथ आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 05:39 PM (IST)

जालंधर (सोनू): राज्य में युवाओं में विदेश जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते वे गलत ट्रैवल एजेंटों के हाथों में पड़ जाते हैं और अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। खासकर दोआबा इलाके में बहुत सारे ट्रैवल एजेंट हैं, जिनमें से कुछ के पास लाइसेंस हैं और कुछ अवैध रूप से काम कर रहे हैं। जालंधर में गैर-कानूनी तरीके से काम करने वाले एजेंटों पर कमिश्नरेट सख्ती दिखाएगी। 

PunjabKesari

पुलिस ने 5 ट्रैवल एजेंसियों का खुलासा करते हुए रैकेट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 536 पासपोर्ट, 49,000 रुपए नकदी, कम्प्यूटर और लैपटॉप बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लुधियाना के रहने वाले हैं जिनमें महावीर जैन कॉलोनी का नितिन, न्यू करमार कॉलोनी का अमित शर्मा, हैबोवाल कलां का साहिल घई और गुरु गोबिंद सिंह नगर का तेजिंदर सिंह शामिल हैं।

वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि शहर में फर्जी एजेंटों का रैकेट चल रहा है, जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटता है। किसी को वर्क वीजा का झांसा देकर पैसे लूटे जाते हैं तो किसी को टूरिस्ट वीजा बताकर लूटा जाता है। इनमें से किसी के पास लाइसेंस नहीं है। इनमें अरोड़ा प्राइम टावर का वी.वी. ओवरसीज, लैंडमेज ओवरसीज, अल्फा एस्टेट जी.टी. रोड स्थित पंजाब टू अबरोड कंसल्टेंसी, ग्रैड माल स्थित वर्ल्ड वाइड ओवरसीज व बी.एम. टावर फुटबॉल चौक स्थित वीजा सिटी कंसल्टेंसी है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लुधियाना के यह ठग जालंधर में आकर ठगी करत  भी शामिल है। 

ओवरसीज, लैंडमेस ओवरसीज, अल्फा एस्टेट जी। टी। रोड टू पंजाब टू एब्रॉड कंसल्टेंसी, ग्रैंड मॉल टू वर्ल्ड वाइड ओवरसीज और बी.एम. टावर फुटबॉल स्क्वायर वीजा सिटी कंसल्टेंसी है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि लुधियाना से ये ठग जालंधर में आकर  ठगी करते थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News