विवाहिता की आत्महत्या का मामला: पीड़ित परिवार ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 12:02 PM (IST)

जालंधर: ससुराल वालों से दुखी होकर काकी पिंड रामा मंडी में अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाली नवविवाहिता रवीना के रिश्ते में भाई लगते विजय कुमार तथा मायके परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि रवीना की मौत के जिम्मेदार उसके पति अमनप्रीत सिंह, ससुर गुरदयाल सिंह, सास बलविन्द्र कौर, ननद सोनिया, जेठ कमलजीत सिंह व जेठानी सीमा रानी को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह न तो रवीना का पोस्टमार्टम होने देंगे और न ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को वीरवार शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो वह मजबूर होकर नैशनल हाईवे पर जाम भी लगा सकते हैं और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझ होकर इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। विजय ने कहा कि उसकी बहन को ससुराल वालों द्वारा जान से मारा गया है, जिसके चलते वह उन्हें जब तक सलाखों के पीछे तक नहीं पहंचा देते, शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

जेठानी सीमा को भेजा जेल, पति समेत बाकी आरोपियों की तलाश जारी

दकोहा पुलिस चौकी के ए.एस.आई. टहिल दास ने कहा कि पुलिस ने मृतका रवीना की जेठानी सीमा रानी को कल ही गिरफ्तार कर लिया था और उसे आज माननीय अदालत में पेश किए जाने के बाद जज साहिब के आदेशों पर जेल भी भेज दिया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि रवीना के पिता गुरदयाल चंद निवासी गांव पद्दी जगीर जिला जालंधर के बयानों पर रवीना के पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी व ननद पर थाना रामा मंडी में 304-बी व 34 आई.पी.सी. के तहत 343 नम्बर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। फरार पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। सभी आरोपी अपने घर से फरार हैं। उनके घर पर भी पुलिस ने पूरी नजर रखी हुई है। टहिल दास ने कहा कि बहुत जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News