कर्फ्यू दाैरान महिला के देहांत पर परिवार वालों ने समाज को दिया संदेश

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): लुधियाना के बस स्टैंड के नजदीक पड़ते जवाहर नगर इलाके मेें एक महिला का देहांत हो गया। उसके अंतिम संस्कार के समय परिवार वालों ने सरकारी आदेशों की पूरी तरह पालना करते हुए समाज को एक संदेश दिया। मिली जानकारी अनुसार सरकार की तरफ से अंतिम संस्कार व शोकसभा में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मृतक महिला के अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा करने के लिए जवाहर नगर से बस स्टैंड तक केवल 16 लोग ही इसमें शामिल हुए। 

बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों और तैयारियों के बावजूद भारत में  वैश्विक महामारी कोरोना लगातार पैर पसार पसार रही है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1100 के भी पार चली गई है। वहीं इस महामारी से 27 लोगों की जान चली गई है। रविवार शाम कोरोना पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। वहीं मोहाली के एक और बीमार व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या अब 39 हो गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News