मशहूर Punjabi singer की सड़क हादसे में मौ+त, गाड़ी के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 01:28 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  पंजाबी संगीत जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाबी गायक दलवीर शोंकी की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

punjabi singer naugajjewale dalveer shawnki died in a road accident 

जानकारी के अनुसार किशनगढ़-करतारपुर लिंक रोड पर अड्डा नौगजा के पास पंजाबी गायक दलवीर शोंकी की कार पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह भुल्तथ नजदीक किसी प्रोग्राम से वापिस गत सुबह 6 बजे के करीब अपनी कार से गांव आ रहे थे। 

PunjabKesari

जब  वह अड्डा नोगजा नजदीक पहुंचे तो उनकी कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे भारी पेड़ से जबरदस्त तरीके के साथ  टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और तो और गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए।  सूचना मिलने पर पुलिस चौकी किशनगढ़ के कर्मचारी ने हादसे वाले स्थान पर पहुंच कर लाश को अपने में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News