बादशाह के बाद अब इस Famous Punjabi Singer का कटा चालान, जानें क्या की गलती

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 02:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर एमी विर्क को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है। एमी विर्क द्वारा चलाए जा रहे वाहन का ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने चालान काटा गया। यह चालान टी.डी.आई. सिटी के पास काटा गया। जब चालान पेश किया गया तो एमी विर्क कार में नहीं थे। गाड़ी उनके सुरक्षाकर्मी चला रहे थे, जिस गाड़ी का चालान काटा गया था वह इनोवा क्रिस्टा एमी विर्क की सुरक्षा में चलती है।

ammy virk

जानें क्यों कटा चालान?

टी.डी.आई. शहर के पास चौराहे पर गाड़ी पर नीली और लाल बत्ती देखकर ट्रैफिक प्रभारी गुरमन बीर सिंह गिल ने गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद उनसे पूरी जानकारी मांगी गई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो ट्रैफिक प्रभारी ने गाड़ी का चालान काट कर दिया।

जानिए लाइटों को लेकर क्या हैं नियम

केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के अनुसार, किसी भी निजी मोटर वाहन को बहुरंगी लाल, नीली और सफेद लाइट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं, सरकारी गाड़ी में कोई अधिकारी नहीं होने पर भी लाल और नीली बत्ती बंद रखी जाती है। इसके साथ ही लाल या नीली बत्ती के अनाधिकृत उपयोग पर परिवहन विभाग द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है।

मनकीरत औलख का भी काटा गया  चालान

इससे पहले नवंबर में पंजाबी गायक मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर चालान काटा गया था। हूटर और ब्लैक फिल्म चलाने की इजाजत नहीं देने पर उनकी कार का चालान पेश किया गया। 

बादशाह का भी कटा चालान 

गलत साइड पर गाड़ी चलाना गायक बादशाह को महंगा पड़ गया। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर रैपर सिंगर का चालान काटा है। बादशाह एक कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम आए थे। जिस कार में बादशाह यात्रा कर रहा था वह गलत दिशा से जा रहा था जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15,500 रुपये का चालान काटा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News