पैलेस की जगह श्मशान घाट से हुई बेटी की विदाई, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 03:57 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): हर व्यक्ति अपने जिंदगी में अपनी शादी में हर तरह के शौक को पूरा करने की कोशिश करता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो और इसलिए हर व्यक्ति मेहनत भी करता है और सोशल मीडिया पर आपने ऐसी कई तस्वीरें देखी होंगी जिसमें लोग राजा-महाराजाओं की तरह शादी करते हैं, लेकिन अमृतसर के मुहकमपुरा इलाके में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी कर रहा है और मजबूर होकर बारातियों को श्मशानघाट में खाना खिलाना पड़ रहा है। 

पंजाब में लगातार गरीबी अपने चरम पर है, जिसकी तस्वीरें आज सामने आई हैं, जहां एक तरफ लोगों ने अपनी बेटी की शादी के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं, वहीं दूसरी तरफ गरीब लड़की के परिवार वालों ने श्मशान घाट में ही बारातियों को में रोटी परोसी गई जिसकी सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और लोग इस परिवार की मदद करने की बात भी कर रहे हैं।

PunjabKesariयह तस्वीरें अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके के श्मशान घाट की हैं। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए लड़की के परिजनों ने बताया कि काफी गरीब होने के कारण और समाज सेवी लोगों की मदद के साथ इस लड़क की आज शादी हुई। चूंकि उनका घर श्मशानघाट के अंदर था तो बारात सीधे श्मशानघाट के अंदर आई और डोली भी श्मशान घाट के अंदर से विदा हुई। 

PunjabKesari

वहीं इलाका निवासी मनदीप सिंह ने बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग श्मशानघाट के अंदर हुई शादी की तस्वीरों को देखकर मजाक उड़ा रहे हैं, वो उन्हें बताना चाहते हैं कि श्मशान घाट इंसान का आखिरी घर होता हैष इलाकावासियों ने बोलते हुए कई लोग  इसे सही नहीं मानते, लेकिन वे खुद कई साल से श्मशान घाट के पास रह रहे हैं और अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज श्मशान घाट के अंदर एक लड़की की शादी करके समाज में एक अलग मिसाल कायम की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News