Punjab के इस नए बस स्टैंड का हाल जान आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:55 PM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): स्थानीय शहर के नए बस स्टैंड पर बने कूड़े के डम्प के कारण आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों क सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड के आसपास गंदगी व बदबू फैलने के साथ मुसाफिरों के लिए यहां ठहरना भी मुश्किल बना हुआ है। इस संबंधी कई बार नगर कौंसिल व प्रशासनिक अधिकारियों समेत विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से भी अनुरोध किया गया है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कूड़े के डम्प को हटाकर क्षेत्र की सफाई उचित बनाए ताकि यात्रियों, दुकानदारों व आम लोगों को सुविधा मिल सके। 

इस मामले में निजी बस आप्रेटर यूनियन के प्रधान जसकरन सिंह ने कहा कि नए बस स्टैंड का यह हाल देखकर यात्रियों व ड्राइवरों दोनों को बहुत तकलीफ होती है। कई बार शिकायतों के बावजूद नगर कौंसिल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। यूनियन के मैंबर गुरभेज सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में यहां खडऩा भी मुश्किल हो जाता है व मक्खियों व मच्छरों के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। वहां ही शमशेर सिंह ने कहा कि स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी, परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं आई व अगर जल्द कार्रवाई न हुई तो बस आप्रेटरों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal