पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर, इस Scheme से होगा फायदा, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:36 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद, हरमन): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा सड़क हादसों के पीड़ितों को तुरंत और निर्विघ्न इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की गई फरिश्ते स्कीम कीमती जानें बचाने के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके शुरू होने से लेकर इस योजना के तहत लगभग 223 दुर्घटना पीड़ितों को मुफ्त डॉक्टरी इलाज मुहैया करवाया गया है, जो सड़क हादसों के कारण होने वाली मौत की दर को घटाने में इसकी प्रभावशीलता को दर्शाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि आम लोगों को आगे आने और सड़क हादसों के पीड़ितों की मदद करने तथा पीड़ितों की जान बचाने के लिए उत्साहित करने के लिए ऐसे ‘फरिश्तों’ को पंजाब सरकार द्वारा 2,000 रुपए के नकद ईनाम, प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है और कानूनी पेचीदगियों तथा पुलिस पूछताछ से राहत दी जा रही है।
रमन बहल ने बताया कि अब तक, 66 ‘फरिश्ते’ राज्य स्वास्थ्य एजैंसी (एस.एच.ए.) पंजाब के साथ रजिस्टर किए गए हैं। चेेयरमैन रमन बहल ने राज्य वासियों से अपील की है कि वे सड़क हादसे के पीड़ितों की मदद करके ‘फरिश्ता’ बनें। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें नकद ईनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और पुलिस द्वारा उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।