टिकरी बॉर्डर से आई एक और बुरी खबर, 35 वर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 04:40 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 48 दिनों से चल रहे आंदोलन के दौरान संघर्ष कर रहे किसानों की लगातार मौतें हो रही हैं। आज लंबी के गांव भीटीवाला का 35 वर्षीय एक किसान इस संघर्ष के लिए अपनी जान गंवा गया। गांव के सरपंच पवनदीप और शहीद हुए किसान के संजू छाबड़ा ने बताया कि गांव का बोहड़ सिंह पुत्र कुलवंत सिंह करीब 35 दिनों से टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में डटा हुआ था और वहां वालंटियर के तौर पर काम कर रहा था। 

बीती रात वह दिन में तीन बजे पहरे और ड्यूटी के देकर सो रहा था जब 9 बजे उसके साथियों ने देखा तो उसकी मौत हुई पड़ी थी। इसलिए समझा जा रहा है कि सो रहे का ही हार्ट फेल हो गया। इस नौजवान की मौत की खबर इलाके में पहुंचते ही भारी संख्या में लोग उनके घर इकट्ठे हो गए। 

मृतक किसान छोटा किसान था और अपने पीछे पत्नी और एक 12 साल का बेटा छोड़ गया है। गांव वासियों ने बताया कि आज देर रात उसका शव गांव पहुंचा और रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस नौजवान किसान की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News