नए विवाद में फंसे किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 03:43 PM (IST)

नवांशहरः हरियाणा के किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चे के प्रमुख नेता गुरनाम सिंह चढूनी एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, गुरनाम सिंह चढूनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नवांशहर के डा. बाबा साहब अंबेडकर चौक में स्थापित डा: अंबेडकर के बुत पर फूल माला चढाते नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो में चढ़ूनी अपने स्वागत के लिए गले में डाले हार सहित सीढ़ियां चढ़ कर बुत के पास पहुंचते है और अपने गले में से हार उतार कर डा:अंबेडकर के बुत पर डालते नज़र आए। जिसको लेकर अब बसपा और कुछ अन्य गुटों की तरफ से डा: अंबेडकर का अपमान कह कर चढूनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की जा रही है।