फगवाड़ा हाईवे पर किसानों ने लगाया धरना, लगा भारी जाम (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 01:43 PM (IST)

फगवाड़ा : धान के सीजन के बीच बिजली की स्पलाई न मिलने के रोष में आज किसानों ने फगवाड़ा के शुगर मिल चौक में धरना लगाकर हाईवे जाम कर दिया। किसान नेता पाला मौली, इंद्रजीत कल्याण के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे और हाईवे जाम करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
PunjabKesari
इस दौरान प्रशासन की तरफ से एस. पी. सरबीत सिंह, डी.एस. पी. परमजीत सिंह और नायब तहसीलदार पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। प्रशासन की तरफ से किसानों के साथ बातचीत करके जाम खुलवाने की कोशिश की गई लेकिन फ़िलहाल किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि धान का सीजन और बिजली के कट कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लिहाजा बिजली की स्पलाई निरंतर दी जाए।

PunjabKesari

उधर,  किसानों की तरफ से हाईवे पर प्रदर्शन करने के बाद लंबा जाम लग गया । इस दौरान जाम में फंसे लोगों का कहना था कि सरकार को किसानों की मांगे तुरंत मान लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News