Farmer Protest: गृह मंत्रालय ने CM Mann को लिखी चिट्ठी, कही दो टूक बात
punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 03:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_15_22_300450857vdfg.jpg)
पंजाब डेस्कः प्रदर्शनकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो' मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षाकर्मियों को टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को लेटर लिख कहा है कि किसानों की आड़ में देश विरोधियों द्वारा किसानों के लिए भारी मशीनरी जुटाई जा रही है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए आगाह किया है।
ये भी पढ़ेः-Farmer Protest: आंसू गैस के गोलों के बीच बिगड़ी पंजाबी Actress की तबीयत, माहौल तनावपूर्ण
मान सरकार को लिखी चिट्ठी में गृह मंत्रालय ने राजमार्गों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। लैटर में साफ तौर पर लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती दशा चिंता का कारण है। ऐसा प्रतीत होता है कि विरोध की आड़ में उपद्रवियों और कानून तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण उपद्रवी किसानों द्वारा पड़ोसी राज्यों में अशांति और अव्यवस्था पैदा की जा रही है। ऐसे में किसानों के विरोध की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां कर रहे सभी लोगों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here