कर्ज से परेशान किसान ने जहरीली दवाई पीकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 04:29 PM (IST)

मोगा(आजाद): गत रात्रि जिले के गांव वैरोके में एक बुजुर्ग किसान द्वारा कर्ज से तंग आकर जहरीली दवाई निगलकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना समालसर के प्रभारी इंस्पैक्टर लवदीप सिंह, सहायक थानेदार मलकीत सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी वहां पहुंचे और जांच के बाद पूछताछ की तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया। 

इस संबंधी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर लवदीप सिंह ने बताया कि करनैल सिंह (70) पुत्र गुरदयाल सिंह जिसकी 4 बेटियां तथा 2 बेटे हैं, जिनमें से 4 बेटियों की शादी हो चुकी है तथा 2 कनाडा रहती हैं। जबकि एक बेटा अविवाहित है। उसके बेटे राम सिंह ने बताया कि उसके पिता ने बैंकों तथा आढ़तियों का करीब 13 लाख रुपए का कर्जा देना था जिस कारण उसका पिता मानसिक तौर पर परेशान रहता था। गत रात्रि उसके पिता ने अपने कमरे में जाकर कोई जहरीली दवाई का सेवन कर लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि राम सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई है और आज शव का सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौंप दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News