धरने दौरान किसान को पड़ा दिल का दौरा, मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 08:42 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (बिपन बीजा) : सरहिंद में जी.टी. रोड पर किसानों के धरने के दौरान एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह बिल्लू निवासी ग्राम रामपुर (दोराहा) में हुई है। किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ साहिब सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
वहीं, किसान नेताओं ने मांग की है कि सरकार की लापरवाही से किसानों की जान जा रही है। उन्होंने कर्जमाफी, सरकारी नौकरी और मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब के एस.डी.एम. हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसान की मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। किसान के परिजनों व किसान संगठनों से चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठनों की कुछ मांगें हैं, जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here