कई दिनों से CM के घर के बाहर बैठे हैं किसान, नहीं हो रही सुनवाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 09:47 AM (IST)

संगरूर: भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने पंजाब सरकार द्वारा मानी हुई मांगें लागू न करने पर किसानों, मजदूरों, माताओं व बहनों को परिवारों समेत 29 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की कोठी के सामने लगे पक्के मोर्चे में पहुंचने का आह्वान किया।
पक्के मोर्चे के 18वें दिन भारी समूह को संबोधित करते हुए प्रवक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जानबूझकर चुप्पी साधी हुई है इसलिए संघर्ष तेज करने की जरूरत है। मोर्चे के दौरान शहीद हुए 2 किसानों के वारिसों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे के बारे में भी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। किसानों की मांगें मानने संबंधी की जा रही अपील को मुख्यमंत्री द्वारा अनसुना किया जा रहा है। इस मौके पर बसंत सिंह, बिट्टू मल्लन, प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह उगराहां, प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठूके, प्रदेश उपाध्यक्ष जनक सिंह भुटाल, रूप सिंह छन्ना आदि ने संबोधित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here