पंजाब के मौसम को लेकर चिंता में किसान, पढ़ें Latest Update
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 12:39 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर जरूरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 8 और 9 अक्तूबर को पंजाब-हरियाणा में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इसके साथ ही किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
पकी धान की फसल हुई तबाह
बता दें कि पिछले दिनों देर रात तेज हवा और हल्की बारिश से जहां लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली, वहीं तेज हवा और तूफान से धान की फसल को नुक्सान हुआ है। आई आंधी-तूफान के कारण पकी हुई धान की फसल खेतों में बुरी तरह गिर गई, जिससे फसल की पैदावार पर असर पड़ेगा। उधर, मौसम विभाग ने आज मुक्तसर, तरनतारन, गुरदासपुर, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट, मानसा, फाजिल्का, और पठानकोट में बारिश का अनुमान लगाया है।