किसानों ने फिर किया National Highway जाम, यात्री परेशान, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 04:10 PM (IST)

गोराया(मुनीष बावा): किसानों द्वारा एक बार फिर नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया है। दरअसल, किसानों  को मोटरों की सप्लाई 8 घंटे पूरी ना मिलने के चलते किसान संगठन जिसमें जम्हूरी किसान सभा पंजाब और भारतीय किसान यूनियन दोबाआ द्वारा 30 जुलाई को एक्सियन दफ्तर गोराया में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। सुबह 10 बजे बारिश में ही किसान और महिलाओं द्वारा एक्सियन दफ्तर में धरना शुरू कर दिया गया। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः- पंजाब में चलती Train में Bomb! रोकी गई गाड़ी, फूली यात्रियों की सांसे

करीब 2 घंटे बिजली दफ्तर अंदर ही यह धरना प्रदर्शन चलता रहा और बार-बार प्रवक्ताओं द्वारा बिजली अधिकारियों को उनकी बात सुनने और मांग पत्र लेने के लिए संदेश भेजते रहे पर 2 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आया। जिस पर गुस्साएं किसानों द्वारा 12.30 बजे नेशनल हाईवे  44 ऊपर लंबा जाम लग गया। धरने की बात जैसे ही अधिकारियों को पता चली तो उनके हाथ-पैर फूल गए और अढ़ाई घंटे मौके पर कोई भी अधिकारी ना आने वाले धरने में ही पहुंच गए।  

PunjabKesari

एक्सियन गोराया ने धरने में ही हैंड फ्री करके पटियाला दफ्तर में बात की जिसके बाद किसानों को मना कर अपने दफ्तर ले जाया गया और धरने में गोराया पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर पहुंचा। जब जाम लग गया उसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिस  कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News