आखिर क्यों जमीन की नीलामी करवाने पहुंची महिला तहसीलदार को किसानों ने बनाया बंधक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 11:15 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आते गांव पलासौर में जमीन की नीलामी करवाने पहुंची महिला तहसीलदार को किसान संघर्ष समिति ने बंधक बना लिया। मामले की रिपोर्ट अदालत व जिले के डी.सी. को भेजी जा रही है। गांव पलासौर के किसान सुखविंद्र सिंह ने बैंक से कर्ज लिया था। इसकी बकाया राशि न मिलने के कारण बैंक ने अदालत में केस दायर किया। अदालत द्वारा तहसीलदार तरनतारन सुखबीर कौर को जमीन की नीलामी करवाने के आदेश जारी हुए। इसी मामले में महिला तहसीलदार गांव पहुंची।

यह भी पढ़ें : 5वीं और 8वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा, विभाग ने की डेटशीट जारी

मंगलवार दोपहर 1 बजे जब तहसीलदार स्टाफ के साथ जमीन में दाखिल हुई तो विरोध करते हुए किसान संघर्ष समिति ने तहसीलदार की गाड़ी का घेराव कर धरना दे दिया। इस दौरान किसानों ने तहसीलदार को 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा। तहसीलदार सुखबीर कौर ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेशों के तहत वह गांव पलासौर जमीन की नीलामी करवाने पहुंची थी। किसान सुखविंदर सिंह द्वारा बैंक का कर्ज वापस करने संबंधी मौके पर कोई रसीद नहीं दी गई। उलट बंधक बनाकर उनको किसानों द्वारा परेशान किया गया।

यह भी पढ़ें : अहम खबर: मोहाली की अदालत में आज सरेंडर कर सकते हैं बिक्रम मजीठिया

किसानों के इस व्यवहार पर माननीय जन व जिले के डी.सी. को लिखित तौर पर रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है। नायब तहसीलदार अजय शर्मा ने कहा कि मामला तहसीलदार यूनियन में उठाया जा रहा है। आने वाले समय में माननीय जज के आदेशों पर मौके पर तभी कार्रवाई करने के लिए टीम पहुंचेगी जब तक सुरक्षा स्टाफ सहित अदालत के कर्मचारी साथ नहीं भेजे जाएंगे। महिला तहसीलदार को बंधक बनाने का मामला जिला पुलिस प्रभारी गुलनीत सिंह खुराना व जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह के ध्यान में लाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों कांग्रेस कर रही है नवजोत सिद्धू से किनारा

उधर किसान संघर्ष समिति के जोन अध्यक्ष लखविंदर सिंह व जसवंत सिंह पलासौर ने कहा कि किसान सुखविंदर सिंह ने कुछ समय पहले बैंक से कर्ज लिया था। कर्ज वापस करने में हुई देरी के बाद बैंक द्वारा किसान के खिलाफ केस दायर कर दिया गया था। उक्त किसान ने कर्ज की अंतिम किस्त 2 लाख 25 हजार 171 रुपए वापस कर दी। अदालत में चल रहा केस भी बंद हो गया। तहसीलदार मैडम को कर्ज वापस करने की जानकारी दे दी गई थी व साथ ही गांव में न आने के लिए अपील की गई थी। सुखविंदर सिंह के घर में समारोह होने के कारण रिश्तेदार पहुंचे हुए थे, जिनके सामने जमीन की नीलामी किसानों से बर्दाश्त नहीं हुई जिस कारण तहसीलदार का घेराव किया गया। सुखविंदर सिंह ने कहा कि उसको बिना वजह परेशान किया जा रहा है, जबकि बैंक का पूरा कर्ज बयाज सहित वापस कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News