दूध गर्म करते ही परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन, लैब में भेजे सैंपल
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:47 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में आए दिन फास्ट फूड को लेकर हैरानीजनक मामले और वीडियो सामने आ रहे है। लेकिन इस बार जिले में एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है। दरअसल, खन्ना में दूध को गर्म करते ही वह प्लास्टिक जैसा बन गया जिसे देख सब चौंक गया। बताया जा रहा है कि, एक महिला ने दूध गर्म किया तो वह प्लास्टिक जैसा बन गया। इसके बाद तुरन्त इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचे और दूध के सैंपल लेकर जांच लिए लैब के लिए भेज दिया।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। अगर दूध में मिलावट पाई गई तो दूध विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब दूध में भी ऐसी मिलावट मिलने से लोगों में चिंता पाई जा रही है। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवार ने बताया कि वह कहीं बाहर गए थे तो उन्होंने पड़ोस की महिला को दूध लेकर उनकी फ्रिज में रखने के लिए कहा था। इसी बीच जब परिवार ने दूध गर्म किया तो वह खराब सा लग रहा था उसे बाहर निकालकर देखा तो प्लास्टिक जैसा बन गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here