पंजाब के 55 गांवों की जमीन होगी एक्वायर! लगने जा रहा बड़ा प्रोजेक्ट
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 06:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों स्वरूप केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एम.ओ. आर.टी.एच.) नेश्री कीरतपुर साहिब नंगल हाईवे को चारमार्गी करने सम्बन्धी प्रोजेक्ट के लिए जमीन ग्रहण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस कदम का स्वागत करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों को बधाई दी क्योंकि यह सड़क पंजाब-हिमाचल प्रदेश के बीच अहम कड़ी का काम करती है और खासकर श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी जैसे पवित्र स्थलों को जोड़ती है। श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने के लिए नंगल के 21 गांवों और श्री आनंदपुर साहिब के 34 गांवों की हाईवे के नजदीक जमीन प्राप्त की जाएगी, जिसके लागूकरण के लिए संबंधित एस. डी. एम. को अधिकार दिए गए हैं।
बैंस ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का इस चारमार्गी प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए धन्यवाद किया, जो न सिर्फ सड़क सुरक्षा में विस्तार करेगा बल्कि सड़क संपर्क को बेहतर बना कर और यातायात की सुचारु सुविधा देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। बैंस इस चारमार्गी प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं और इसके अमल में तेजी लाने के लिए साप्ताहिक समीक्षा मीटिंगें भी कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के समय पर मुकम्मल होने और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बदलने के प्रति उनकी वचनबद्धता को दर्शाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here