किसानों ने दसूहा-होशियारपुर व टांडा रोड किया जाम, पुलिस ने लिया यह एक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 01:28 PM (IST)

गढ़दीवाला (मुनिंदर शर्मा): पटियाला में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज और उन्हें गिरफ्तार करने के विरोध में आज किसानों गन्ना संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह सहोता के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने आज दसूहा होशियारपुर रोड स्थित टांडा मोड़ को जाम लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । सूचना मिलते ही धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और पुलिस प्रशासन ने बार-बार किसानों से धरना हटाने और जाम खुलवाने की अपील की, लेकिन धरने पर बैठे किसान गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई व अन्य मांगों पर अड़े रहे। जब धरने पर बैठे किसानों ने जाम खुलवाने से मना किया तो पुलिस ने मजबूर किसानों को हिरासत में लेकर जाम खुलवाया।

इस दौरान किसान गन्ना संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह सहोता ने कहा कि किसानों के हक में मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेृत्व में पटियाला के पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन के सामने मरन व्रत पर बैठे किसानों पर पुलिस पर किए गए लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी की गन्ना संघर्ष कमेटी कड़े शब्दों में निंदा करती है।  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लाठी के बल पर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितैषी कही जाने वाली पंजाब की भगवंत मान सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि लोगों को अपना हक दिलाने के लिए किसी तरह का धरना नहीं लगने दिया जाएगा, लेकिन अब पंजाब सरकार की कथनी और करनी पर पानी फिर गया है। सता के नशे में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है।

देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और सरकार के इशारे पर किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा किसानों को हिरासत में लेने के बाद निजी बस से होशियारपुर ले जाया गया। इस मौके पर सुखपाल सिंह सहोता, महासचिव अमरजीत सिंह महल, सचिव दविंदर सिंह छोका, कुलवंत सिंह हालेड़, मास्टर गुरचरण सिंह, मलकीत सिंह कालरा, कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अवतार सिंह, ओंकार सिंह, सुखा फौजी, वंत चोहका, निर्मल चोहका, मग्घर सिंह पन्नवां, गुरमेल सिंह दारापुर, सुरजीत सिंह, काला डफ्फर, मंजीत सिंह मल्हेवाल, बापू अजीत सिंह शेखां, बापू हरजिंदर सिंह चंडीगढ़, तीर्थ सिंह सगलां, निंदर शेखां, सिमरतपाल सिंह मांगा, कैला मंगा, लवराज सहित किसान थेंदा आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News