पंजाब के इस जिले में टोल प्लाजों पर किसानों का धरना, कर रहे ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 02:53 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में आज किसानों द्वारा टोल प्लाजो पर रोष धरने लगाए गए और प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को तुरंत रिहा करने और किसानो की सभी मांगे तुरंत मानने की मांग की। इस अवसर पर जिला सचिव गुरमेल सिंह फत्तेवाला और कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह ने भगवंत मान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए जिला फिरोजपुर के प्रधान इंद्रजीत सिंह बाठ और सीनियर उप प्रधान धर्म सिंह सिद्धू सहित अलग-अलग स्थानो पर गिरफ्तार किए गए और घरों में नजरबंद किए गए तथा जेलो में भेजे जा चुके किसानों को बिना शर्त तुरंत राहत किया जाए।

रोष धरने को संबोधन करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब और 16 किसान मजदूर संगठनों द्वारा की गई घोषणा के तहत चंडीगढ़ में लगने वाले धरने को नाकाम करने के लिए सरकार पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार पर पुलिस द्वारा पंजाब भर में किसान नेताओं को उनके घरों से उठा लिया गया है और संगरूर में पंजाब पुलिस के जबर जुलम का सामना कर रहा किसान प्रीतम सिंह (55 वर्ष ) शहीद हो गया ,जिसके विरोध में पूरे पंजाब में किसान किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है।

किसानों द्वारा आज फिरोजपुर मोगा रोड पर फिरोजशाह स्थित टोल प्लाजा और से मोगा रोड पर स्थित पीर मोहम्मद गांव के पास लगे टोल प्लाजा पर धरने लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तुरंत गिरफ्तार और नजरबंद किए गए किसान नेताओं को रिहाअ करें, बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का बिना किसी देरी के तुरंत उचित मुआवजा दिया जाए , मनरेगा तहत वर्ष में कम से कम 200 दिन का काम दिया जाए, बिजली का निजीकरण बंद करके स्मार्ट मीटर लगाने बंद किए जाए और किसानों को फसलों की तुरंत एमएसपी दी जाए। उन्होंने पंजाब सरकार की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भगवंत मान की सरकार द्वारा केंद्र सरकार की शह यर 21 अगस्त की रात को किसान नेताओं को घरों में से जबरदस्ती उठा लिया और कई किसान नेताओं को घरों के अंदर ही नजर बंद करके लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई है और बाढ़ पीड़ित पीड़ितों की आवाज को दबाया जा रहा है ।

किसान नेताओं ने कहा कि शहीद हुए प्रीतम सिंह के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने के साथ-साथ किसान की मौत के लिए जिम्मेदार मौके के पुलिस अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाए और सी.एम. भगवंत मान की सरकार किसानों की गिरफ्तारियां करनी बंद करें और पंजाब में दहशत का माहौल न बनाया जाए । इस अवसर पर किसान नेता वीर सिंह निजामदीन वाला, बलराज सिंह फेरों के, सुरजीत सिंह फौजी, रछपाल सिंह, हरफूल सिंह और मेहताब सिंह आदि ने भी रोष धरने को संबोधन किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News