किसानों का प्रदर्शनः जाम से विदेश जाने वाले लोगों की अटकीं सांसें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:27 AM (IST)

फगवाड़ा (मुकेश): फगवाड़ा क्षेत्र के किसान जो काफी माह से अपनी पुरानी गन्ने की पेमैंट को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उसके चलते आज उन्होंने जहां वाहिद संधर शूगर मिल के बाहर बैठे घंटों धरना लगाया, वहीं काफी जगह ट्रैफिक जाम कर दिया। इसके चलते दूसरे शहरों से आने-जाने वाला ट्रैफिक बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जो भी जालंधर, लुधियाना से आ-जा रहा था, वह अपने सगे संबंधियों, मीडिया कर्मियों से फोन कर पूछ रहा था कि मैं अपनी मंजिल की तरफ किस रास्ते से जाऊं।

PunjabKesari
नौकरीपेशा ही नहीं, बल्कि जो दुकानदार, जालंधर, लुधियाना से रोजाना अप-डाऊन करते हैं, उनके लिए भी अपनी मंजिल तक पहुंचना काफी कठिन साबित हो रहा था। इस बाबत एयरपोर्ट दिल्ली की तरफ जाने वाले रणजीत सिंह, सुखविन्दर कौर, मनजीत कौर ने कहा कि उन्होंने दिल्ली से अमरीका की फ्लाइट पकडऩी थी, मगर घंटों जाम में फंसे रहे। ऐसे में जहां उनकी फ्लाइट मिस होगी, वहीं उन पर अपनी नौकरी जाने का खतरा भी मंडराने लगा है।

PunjabKesari

रणजीत कुमार, सुमीना ने कहा कि उनकी आज रात की कनाडा की फ्लाइट है। उन्होंने कहा कि शादी समारोह में भाग लेने जाना था। मगर अब जाम में फंसे होने के कारण उनकी फ्लाइट अवश्य मिस हो जाएगी और जब वे वहां पहुंचेंगे, तो शादी समारोह खत्म हो जाएगा। स्मरण रहे कि आज के जाम से हजारों लोगों को काफी मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा। पुलिस तंत्र के घंटों के प्रयास नाकाफी दिख रहे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News