PM मोदी के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बंद किया हाईवे, भारी पुलिस फोर्स तैनात
punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 03:51 PM (IST)
जालंधर (पाली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरदासपुर और जालंधर में रैली को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे से पहले किसान संगठनों ने अहलोवाल गांव के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने किसानों को रोका और किसानों ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने धरना देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ रोष मार्च निकालेंगे।
इस बीच किसान नकोदर जालंधर हाईवे को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर जालंधर ग्रामीण एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों समेत बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है, जिनके द्वारा किसानों को शांत कराया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here