टिड्डी दल के हमले से किसान घबरायें नहीं, हालात नियंत्रण में: पन्नू

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 05:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कृषि सचिव काहन सिंह पन्नू ने किसानों को सलाह दी है कि वे राजस्थान से लगते जिलों में देखी गई टिड्डियोंं को लेकर घबरायें नहीं क्योंकि विभाग ने इस पर काबू पाने के पूरे प्रबंध किए हैं। उन्होंने आज यहां कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार अब तक पंजाब में टिड्डी दल के हमले का कोई मामला सामनेे नहीं आया है। राजस्थान से लगते कुछेक गांवों में जहां कहीं टिड्डी देखी गईं वहीं दवा का छिड़काव करके उनका सफाया कर दिया गया। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी टीमें जगह जगह पूरी निगरानी कर रही हैं जिससे पंजाब की कृषि पर कोई बुरा असर न पड़े। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारी राजस्थान तथा केन्द्र सरकार के कृषि विशेषज्ञों से लगातार संपर्क में हैं क्योंकि ये चौंबीस घंटे निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार भी किसी भी हालात से निपटने को पूरी तरह तैयार है। सारे प्रबंध कर लिए हैं। राज्य में टिड्डी दल के हमले का कोई खतरा या अंदेशा नहीं है फिर भी विभाग पैनी निगाह रखे है। राजस्थान की सीमा से लगते बठिंडा, मुक्तसर और फाजिल्का जिले का लगातार सर्वे करने के लिए निगरानी तथा सर्वे टीमें पहले ही इस काम में लगा दी हैं।

PunjabKesari

पन्नू के अनुसार टिड्डी दल टिड्डियों का झुंड होता है जो जहां भी बैठता है वहां हरियाली चाहे पेड़ हों या फसलें खत्म कर देता है। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से राजस्थान में टिड्डी दल का हमला हुआ। केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों के प्रयासों से इस हमले पर नियंत्रण पा लिया। राजस्थान के अनूपगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों में टिड्डी दल के कई झुंड आए तथा राजस्थान सरकार ने प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन पर पूरा कंट्रोल कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News