CM की कोठी के बाहर बैठे हजारों किसानों का धरना उठाने से इंकार
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 10:22 AM (IST)

संगरूर: मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहायश का अनिश्चितकालीन घेराव करने के लिए पंजाब के कोने-कोने से हजारों किसानों, नौजवानों तथा महिलाओं ने भारी संख्या में हाजिरी भरी। लगभग 3 किलोमीटर के घेरे में हजारों किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां तथा अन्य वाहन खड़े थे। इस दौरान मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने मानी हुई मांगों को लागू करने का प्रण दोहराया।
मुख्यमंत्री की रिहायश के बिल्कुल सामने पुलिस ने बैरीकेड लगाकर किसानों को रोकने का प्रबंध किया था। रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब की धरती के पानी तथा जीवन को बचाने के लिए सभी पंजाबियों को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कार्पोरेट घरानों द्वारा जानबूझ कर पंजाब के पानियों को दूषित किया जा रहा है ताकि बाद में शुद्ध पानी देने का बहाना बनाकर लोगों को पानी मूल्य पर बेचा जा सके। जोगिन्द्र सिंह उगराहां ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि मान साहिब आप बताओ, हम धरना कैसे उठा लें जबकि अभी तक किसानों की मांगें अधर में लटकी हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार मीडिया में कह रहे हैं कि मांगों को मान लिया गया है, लेकिन असल में मानी गई मांगों को लागू नहीं किया गया है। जब तक किसानों की समूची मांगों को मानकर लागू नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। यूनियन के प्रदेश प्रैस सचिव जगतार कालाझाड़, महासचिव सुखदेव कोकरी कलां तथा जनक भुटाल ने कहा कि मोर्चा लगाना हमारा शौक नहीं, लेकिन सरकार हमें मोर्चे लगाने के लिए मजबूर कर रही है। धान की कटाई का सीजन जोरों पर है, पंजाब के किसान धान की फसल काटने के बाद उसे बेचने में व्यस्त हैं, फिर भी धरने मोर्चे में हजारों किसानों का इकट्ठ यह बात साबित करता है कि मान सरकार किसानों की मानी हुई मांगों से भाग चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here