किसानों ने खाद से भरी ट्रेन रोकी, रेलवे पुल पर लगाया लंबा जाम
punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 10:21 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मल्होत्रा, परमजीत सोढी, खुल्लर, आनंद): फिरोजपुर के पास मल्लां वाला रेलवे स्टेशन पर किसानों ने डी.ए.पी. खाद से भरी आ रही रेलगाड़ी को रोका और नारेबाजी की। किसान नेताओं ने कहा कि यह खाद यहीं पर किसानों को वितरित की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में किसानों को खाद नहीं मिल रही और खुलेआम खाद की ब्लैक मार्कीटिंग हो रही है, इसलिए किसान यह खाद यहां से नहीं निकलने देंगे। उन्होंने जारी की गई वीडियो में सभी किसानों को मल्लांवाला रेलवे स्टेशन पर पहुंच पर खाद लेने की अपील की।
यह भी पढ़ें : वारदात : पंजाबी युवक को मनीला में गोलियों से भूना, 4 बहनों का था इकलौता भाई
डी.ए.पी. खाद न मिलने और कुछ लोगों द्वारा इसकी कालाबाजारी किए जाने के विरोध में किसान संगठनों ने शनिवार को माल रोड पर स्थित रेलवे पुल पर धरना लगाया और दोनों तरफ यातायात अवरुद्ध कर दिया। बी.के.यू. सिद्धूपुर के प्रधान गुरमीत सिंह, गुरसेवक धालीवाल, किसान बचाओ कमेटी के जसबीर सिंह ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन डी.ए.पी. की कोई कमी नहीं आने देने के बयान देते नहीं थकते लेकिन वास्तविकता यह है कि सरकार की शह पर ही कुछ लोग डी.ए.पी. खाद की सरेआम कालाबाजारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शादी से पहले घर में छाया मातम, पंजाबी युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत
किसानों द्वारा रेलवे पुल पर करीब 6 घंटे तक जाम लगाकर अपना विरोध जताया गया। इस दौरान पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिटी से आने वाले ट्रैफिक को दास रोड की ओर जबकि कैंट से आने वाले ट्रैफिक को बस्ती टैंकांवाली की ओर से निकाला गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here