मीटिंग करने पहुंचे भाजपा नेताओं को किसानों ने घेरा
1/15/2021 3:47:01 PM

भवानीगढ़ (विकास): आज भवानीगढ़ के अग्रवाल सभा में भाजपा की मीटिंग करने पहुंचे पंजाब के नेता को किसानों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में एकतित्र हुए किसानों ने भाजपा नेताओं को घेर लिया और जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया और ख़बर लिखे जाने तक किसानों का धरना जारी था। भाजपा नेता अग्रवाल भवन में ही बंद थे।
यहां यह भी बताने योग्य है कि केंद्र सरकार के विवादत खेती कानूनों खिलाफ पिछले लगभग 51 दिनों से दिल्ली की अलग-अलग सरहदों पर चल रहे प्रदर्शनों दौरान अब तक 60 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस न लेने की ज़िद कर पर अड़ी हुई है। केंद्र सरकार का कहना है कि वह किसान अनुसार कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है परन्तु यह कानून वापस नहीं लिए जाएंगे।