पिता ने नाबालिक बेटी का कराया जबरन विवाह, पति के रिश्तेदार करते थे दुष्कर्म
punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:32 AM (IST)

लुधियाना (राज): नाबालिक बेटी का जबरदस्ती विवाह करने वाले आरोपी पिता को थाना डाबा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी एक रिश्तेदार महिला को भी काबू किया है। मुलजिम पिता बिट्टू और रिश्तेदार महिला जसविन्दर कौर है। पुलिस ने दोनों आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उनको जेल भेजा गया है परन्तु कोरोना टेस्ट के कारण फिलहाल उनको मैरीटोरियस स्कूल में रखा गया है।
बाकी आरोपी की खोज में पुलिस की छापेमारी चल रही है। एसएचओ इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि बिट्टू अपनी पत्नी से पिछले 5 सालों से अलग रह रहा थी परन्तु उसकी बड़ी बेटी 13 साल की थी, जो बिट्टू के साथ रहती थी। बिट्टू ने अपने रिश्तेदारों की मिलीभगत से उसका जबरन विवाह करवा दिया था। जब बच्ची की मां को इस का पता लगा तो उसने पुलिस को शिकायत दी।
बच्ची को बुला कर उसका बयान लिया गया तो पता लगा कि उसका पति, अपने भाई और जीजा समेत बच्ची के साथ जबर-जनाह भी करते रहे है तो थाना डाबा में पीड़ित की माँ के बयानों पर पिता बिट्टू, पति परमजीत सिंह, पति दे भाई जसविन्दर जस्सी, रवि, सोमा, जसविन्दर कौर, प्रिया, प्रीति और किन्दर ख़िलाफ़ पर्चा दर्ज किया गया था।