6 दिन के बेटे का बाप ने किया सौदा, जानिए कैसे पुलिस ने बचाई नन्हे मासूम की जान
punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 12:01 PM (IST)

गुरदासपुर(सर्बजीत): इंसानियत एक बार फिर से उस समय शर्मसार हो गई, जब 6 दिन के बच्चे का उसके पिता ने 1.40 लाख रुपए में सौदा कर दिया। इस बात का पता चलने पर पुलिस ने बच्चे के पिता, खरीददार महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 1.40 लाख रुपए भी मौके से बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना सदर पठानकोट की एस.आई. दीपिका को जानकारी मिली थी कि छोटी नहर पठानकोट के पास एक छोटे बच्चे का सौदा हो रहा है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने तुरंत कर्मचारियों सहित जाकर उक्त स्थान पर छापा मारा, जहां सौदेबाजी चल रही थी। वहां आरोपी पैसे गिन रहा था और महिला पैसे पकड़ रही थी। सब इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देख कर भागने की कोशिश की तो सभी को काबू कर लिया।
पता चला है कि 6 दिन का बच्चा कंवलजीत सिंह का है, जिसे सुनन्दना अपनी मौसी के बेटे के साथ खरीदने आई थी। यह नन्हा बच्चा मुकेरियां से लाया गया है, जिसे गुरदासपुर की महिला ने ख़रीदना था। जो महिला बच्चा खरीदने आई थी, उसकी दो लड़कियां भी हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं छोटे बच्चे को सिविल अस्पताल चाइलड केयर सैंटर में भेजा गया है और बाल कल्याण सोसायटी के हवाले कर दिया गया है। 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here