पैसों की खातिर नशेड़ी बेटे ने पिता को लाठियों से पीटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 08:08 PM (IST)

संगरूरः जिले के रामगढ़ संधुआ गांव में कल रात एक नशेड़ी बेटे ने पिता की लाठियां से बुरी तरह पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज यहां बताया कि मृतक की पहचान सुखदेव सिंह के रूप में की है। गरीब किसान अपनी जैसे तैसे आजीविका चला रहा था। उसने हाल में बीस हजार रूपए की जमीन बेची थी। उसका बेटा मंजीत सिंह नशे का आदी है तथा नशे के लिए पिता से पैसे की मांग कर रहा था। पिता के पैसे देने से मना करने पर उसने रात को लाठियों से सुखदेव के सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। अपराध करने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News