पुलिस से डरकर भागते हुए नाबालिग के साथ घटी घटना, परिवार वालों ने पुल पर शव रख लगाया धरना

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 10:31 AM (IST)

फिरोजपुर (सन्नी चोपड़ा) : फिरोजपुर में एक 15 वर्षीय नौजवान की पुलिस से डर कर भागते हुए दरिया में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ऊपर गंभीर इल्जाम लगाते मृतक के पारिवारिक मैंबरों द्वारा किसान जत्थेबंदियों के साथ मिलकर शव को पुल पर कर धरना लगाया गया।  

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव मल्लू माछी के रहने वाले गुरदेव सिंह ने बताया कि उसका पुत्र कुलविंदर सिंह अपने साथियों बलविंदर सिंह व अमरजीत सिंह के साथ स्कूल से परीक्षा देकर आया था। इसके बाद वह खेतों में चाय देने के लिए चला गया।  वहां आबकारी विभाग की टीम मौजूद थी। कर्मचारियों ने इन बच्चों को बुलाया और पूछा कि ये यहां क्या कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बलविंदर सिंह को डांग मारी तो अमरजीत डर कर भाग गया। भागते-भागते वह दरिया में गिर गया। बलविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह ने कर्मचारियों को बताया कि उनका साथी पानी में गिर गया है, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और जबरन उन्हें थाने ले गए। पुलिस उन्हें कपूरथला थाना अंतर्गत पड़ती कबीरपुर चौकी ले गई।

सूचना पाकर जब उसके परिजन थाने पहुंचे तो कर्मचारियों ने कुलविंदर सिंह को उनके हवाले कर दिया और कहा कि बलविंदर सिंह को अभी रिहा नहीं किया जाएगा। जब परिजनों ने तीसरे साथी के बारे में पूछा तो पुलिस ने कहा कि वे सिर्फ दो लोगों को लेकर आए थे, तीसरे के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। जब कुलविंदर सिंह ने थाने से बाहर आकर उन्हें पूरी बात बताई तो उन्हें अमरजीत सिंह के डूबने की बात पता चली।

परिजनों ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए किसान संगठनों के साथ शव को सुल्तानपुर लोहियां के गिद्दर पिंडी पुल पर रखकर धरना दिया और मांग की कि जब तक न्याय नहीं होगा तब तक धरना नहीं हटाया जाएगा। उधर, इस पूरे मामले को लेकर जब एस.पी.डी. हरविंदर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और सच्चाई सामने आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News