बेखौफ चोरों ने पुलिस के उड़ाए होश, दिया इस बड़ी वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 05:38 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): गतरात्रि श्री कीरतपुर साहिब-बिलासपुर रोड पर गांव बरुवाल में स्थित एपोलो टायर एजैंसी की दो दुकानों के शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा करीब 25 लाख रुपए कीमत के नए टायर चोरी करने किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी देते हुए एपोलो टायर एजैंसी गांव बरुवाल के इंचार्ज विजय कुमार पुत्र छज्जू राम ने बताया कि यह एजैंसी गुरदेव सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी नंगल की है, जो कि सितम्बर 2020 से यहां चल रही है। वह इस एजैंसी के सभी कामकाज की देखरेख करते हैं। गत सायं वह 5 बजे एजैंसी की दुकानों को शटर, ताला लगा कर अपने घर चले गए थे। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी एजैंसी में चोरी हो चुकी है। जिसके बाद वह यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानों को छोड़ कर स्थित वैल्डिंग वाली दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को अज्ञात चोरों द्वारा सबसे पहले तोड़ा गया तथा इस दुकान के साथ लगती दुकान जिसमें कबाड़ की दुकान करने वाले व्यक्ति रहते हैं, के शटर को ताला लगाने वाली पत्तियों को कपड़े की रस्सी से बांध दिया ताकि कोई भी व्यक्ति दुकान से बाहर न आ सके।
विजय कुमार ने बताया कि वैल्डिंग वाली दुकान के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज देखने से पता लगा कि रात्रि 12.14 को दो व्यक्तियों ने वैल्डिंग वाली दुकान के बाहर लगे कैमरे तोड़े। जिसके बाद उनके द्वारा एजैंसी में टायर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा एजैंसी की दुकानों को लगे शटर के ताले लगाने वाली पत्तियों को तोड़ कर तथा सैंटर वाला ताला तोड़ कर अंदर पड़े ट्रकों, कारों, ट्रैक्टर तथा दोपहिया वाहनों के नए टायर जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बनती है, चोरी कर लिए।
इसके अलावा अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गल्ले में पड़े हुए 38 हजार रुपए के करीब नकदी भी चोरी कर ली गई है। विजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा इस चोरी की घटना के बारे में थाना श्री कीरतपुर साहिब में जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने आकर मौके पर देखा तथा वैल्डिंग वाली दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज निकलवा कर पुलिस वाले अपने साथ ले गए है।
जिक्रयोग्य है कि गांव बरुवाल जिस स्थान से टायर चोरी हुए है, उससे करीब 200 मीटर दूर गांव बरुवाल से 3-4 दिसम्बर की मध्यरात्रि को 65 क्विंटल सरिया भी चोरी हुआ था। जिसके बारे में सेवानिवृत मास्टर जोध सिंह पुत्र वलम सिंह निवासी गांव बाडा ने बताया कि वह मूल रुप में गांव बरुवाल का निवासी है। उसने गांव बरुवाल में अपनी जमीन में नई दुकानें डालने के लिए 6800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 65 क्विंटल सरिया, जिसकी कीमत 4,42,000 रुपए बनती है, ला कर रखा था। जिसको उसने संगल के साथ बांध कर ताला लगाया हुआ था। पर इस सरिये को 3-4 दिसम्बर की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। इस घटना के बारे में उसके द्वारा थाना श्री कीरतपुर साहिब में दर्खास्त भी दी थी, पर आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस बारे में जब थाना श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर गुरविन्द्र सिंह के साथ बात की गई तो उसने कहा कि उनकी पुलिस पार्टी ने मौका पर देख लिया है तथा कुछ दुकानों को छोड़ कर वैल्डिंग वाली दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज लेकर उसमें दिखाई दे रहे व्यक्तियों के बारे में पता लगाया जा रह है कि वह कौन हैं। इसके अलावा टायरों की एजैंसी वालों ने उन्हें अपने बयान नहीं लिखवाए। जब भी वह अपने बयान देते हैं, उसके बाद पर्चा दर्ज कर दिया जाएगा। दूसरा सरिया चोरी होने वाले मामले की भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here