ससुराल वालों व पत्नी से तंग आकर व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 02:11 PM (IST)
पंजाब डेस्क: फिल्लौर के गांव बुदला मंजक से एक व्यक्ति द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक की 4 साल पहले शादी हुई थी। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह निवासी गांव पुआदरा फिल्लौर के रूप में हुई है।
मृतक के भाई मनिंदर सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि बलविंदर ने अपनी सास को विदेश जाने के लिए 5 लाख रुपए दिए थे। वही पैसे वापिस लेने की बात पर ससुराल परिवार व उसकी पत्नी उसे लड़ाई झगड़ा करके परेशान करती थी। दिमागी परेशानी के चलते उसने जहरीली वस्तु निगल ली और खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई मनिंदर सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here