जालंधर की Sports Market से हैरान कर देने वाली रिपोर्ट, नगर निगम पर उठ रहे सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 11:39 AM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज बब्बू): जालंधर की बस्ती नौ की मशहूर स्पोर्ट्स मार्केट जहां पर हर साल करोड़ों रुपए का व्यापार होता है वहीं इस स्पोर्ट्स मार्केट में भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग स्पोर्ट्स का सामान खरीदने आते हैं पर इसके विपरीत स्पोर्ट्स मार्केट के पास पोस्ट ऑफिस के बाहर हर रोज कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। नगर निगम के  कर्मचारी भी लगे कूड़े के ढेर को उठाने की और कोई ध्यान नहीं देते।

jalandhar sports market

स्पोर्ट्स मार्केट में जिम कारोबारी रेशम का कहना है कि स्पोर्ट्स मार्केट नगर निगम का कोई भी कर्मचारी सफाई करने कभी भी नहीं आता जिसके कारण पूरा दिन कूड़ा कर्कट ऐसे ही फैला रहता है। स्पोर्ट्स कारोबारी रेशम का कहना है कि स्पोर्ट्स मार्केट के कारोबारी हर साल सरकारों को करोड़ों रुपए का टैक्स अदा करते हैं । इसके बावजूद भी इस स्पोर्ट्स मार्केट में सफाई का उचित प्रबंध नहीं है। इस स्पोर्ट्स मार्केट में भारत के अलग-अलग राज्यों  से लोग जो यहां स्पोर्ट्स की खरीदारी करने आते हैं उन पर भी स्पोर्ट्स मार्केट में सफाई न हुई देखकर बुरा असर पड़ता है।  

jalandhar sports market

अंत में कारोबारी रेशम ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि स्पोर्ट्स मार्केट में लगे इस कूड़े के ढेर को साफ करवाया जाए और पूरी स्पोर्ट्स मार्केट में भी सफाई का भी उचित प्रबंध करवाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News