Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में महिला Fan के साथ हो गई घटना, पहुंची अस्पताल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:23 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने वीकेंड पर दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से अपने फैंस का मनोरंजन किया। वहीं अहम खबर भी सामने आई है कि कॉन्सर्ट की खराब व्यवस्था के कारण कुछ लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। पहले दिन गायक के कॉन्सर्ट में शामिल हुए एक फैन ने कहा कि कॉन्सर्ट स्थल पर खराब व्यवस्था के कारण एक लड़की लगभग बेहोश हो गई और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया।
फैन ने ऑनलाइन अपना गुस्सा जाहिर किया और इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। टिकट के लिए 15,000 रुपये का भुगतान करने वाले एक फैन ने लिखा, “Diljit Dosanjh महान थे लेकिन उनका संगीत कार्यक्रम नहीं था। इतना भुगतान करने के बाद भी हमें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। शाम 5.30 बजे तक गेट नहीं खुले और फिर रात 8 बजे तक संगीत कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ। शाम 5 से 7 बजे तक केवल विज्ञापन थे, कोई उद्घाटन कार्यक्रम नहीं था।
इसके बाद Diljit Dosanjh के फैन ने महिलाओं के वॉशरूम की खराब हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि टॉयलेट बेहद गंदे हैं, जिसकी टिकट पर हजारों खर्च करने के बाद कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पोस्ट में लिखा था, 'एक लड़की पास में ही बेहोश हो गई और स्टाफ से कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया। आखिर में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यह संगीत कार्यक्रम शुरू होने से पहले था। ऐसा लग रहा था कि प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थे।
फैन ने यह भी कहा कि पूरे अनुभव का सबसे निराशाजनक पहलू खराब भोजन और पेय व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि दिलजीत के हजारों फैंस की सेवा के लिए केवल 2 काउंटर थे, जिस कारण अफरा तफरी मची हुई थी। दिलजीत दोसांझ के फैंस ने आखिरकार कहा, 'कुल मिलाकर, Diljit Dosanjh का प्रदर्शन शानदार था। वह वास्तव में एक महान गायक हैं, लेकिन कॉन्सर्ट का आयोजन खराब था और सिस्टम निश्चित रूप से उस पैसे के लायक नहीं था जिसके लिए हमने भुगतान किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here