किसानों के आंदोलन का असर, फिरोजपुर रेल मंडल की ये ट्रेनें 24 सितम्बर से रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 05:46 PM (IST)

जैत: रेलवे के पंजाब में फिरोजपुर मंडल ने किसानों के 24 से 26 सितम्बर के बीच किसानों के रेल रोको आंदोलन के तहत 14 रूटों पर रेलगाडिय़ों का आवागमन रद्द कर दिया है। रेलवे के फिरोजपुर मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के ऐलान के मद्देनजर आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में जिला उपायुक्त गुरपाल सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 24 सितम्बर सुबह छह बजे से 14 रूटों पर रेलगाडिय़ों का आवागमन रद्द करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है जबकि मालगाडिय़ों के संचालन को लेकर फैसला स्थिति के अनुसार किया जाएगा। 

रद्द की गई रेलगाडिय़ां अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, अमृतसर-कोलकाता, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़, अमृतसर-हरिद्वार, अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-जयनगर(2), जम्मूतवी-नई दिल्ली, अमृतसर-डिब्रूगढ़, फिरोजपुर कैंट-धनबाद, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी(2), अमृतसर-जयनगर(3) और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस(2) हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News